PIA पर लगे बैन को पाक देगा चुनौती, यूरोपीय-ब्रिटिश सांसदों से मांगी मदद
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
PIA यूरोपीय यूनियन द्वारा लगाए गए छह महीने के प्रतिबंध के खिलाफ अगले हफ्ते अपील दायर करने जा रही है। इसके लिए एयरलाइन ने पाकिस्तानी मूल के यूरोपीय और ब्रिटेन के सांसदों की सहायता भी मांगी है। जानकारी के मुताबिक PIA पर लगे प्रतिबंध से सरकारी खजाने को 33 अरब रुपये के नुकसान की संभावना है। बता दें EUASA ने यह फैसला 262 पाकिस्तानी पायलटों के ग्राउंडिंग के बाद लिया।