विमान हादसे की रिपोर्ट को सार्वजनिक करेगी पाकिस्तान सरकार, जांच पूरी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
पाकिस्तान के कराची में 22 मई को हुए विमान हादसे की रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने की तैयारी पूरी हो गई है। A320 विमान के निर्माता एयरबस ने कहा, 'पाकिस्तान एएआईबी के नेतृत्व में ईएएसए, सफा एयरक्राफ्ट इंजन की ओर से पाकिस्तान एएआईबी के नेतृत्व में पेरिस फ्लाइट में बीईए सुविधाओं पर उड़ान डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर का विश्लेषण किया गया।' दोनों रिकार्डर ने जांच के लिए बहुमूल्य जानकारी प्रदान की।