दुनिया के सामने पाकिस्तान की किरकिरी! बाढ़ में तुर्की से मिले राहत साम्रगी की पैकिंग बदलकर भूकंप प्रभावित लोगों के लिए वापस भेजा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Social Media
दुनिया के सामने पाकिस्तान की एक बार फिर से किरकिरी हुई है. तुर्की में आये भूकंप के बाद सभी देश मदद के लिए भूकंप पीड़ितों के लिए राहत साम्रगी भेज रहे हैं. पाकिस्तान भी तुर्की के प्रति एहसान जताने लिए मदद के लिए राहत सामग्री भेजा. लेकिन हैरान कर देने वाली बात है कि पाकिस्तान में पिछले साल आये बाढ़ के बाद तुर्की से भेजे गए उसी राहत सामग्री को सिर्फ पैकेज बदलकर वापस तुर्की को भेज दिया है.