साइकिल चलाते वक्त फिलिस्तीनी बच्चे का सिर गर्दन से हुआ अलग, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर जोड़ा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: newsroompost
इस्राइल में डॉक्टरों की टीम ने 12 वर्षीय फलस्तीनी बच्चे सुलेमान हसन की गर्दन से अलग हो चुका सिर फिर से जोड़ दिया। उसका साइकिल चलाते वक्त कार की चपेट में आने पर सिर महज कुछ नसों से जुड़ा रहा लेकिन रीढ़ की हड्डी के शीर्ष कशेरुक से अलग हो गया। आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. ओहद इनाव ने इसे एक बेहद जटिल सर्जरी बताते हुए कहा, हमें इस काम में घंटों लग गए।