स्विटजरलैंड के नेउचटेल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ यात्री विमान, कई लोगों की मौत
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
पश्चिमी स्विट्जरलैंड के नेउचटेल में शनिवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) एक पर्यटक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें कई लोगों की मौत होने की खबर है। कई रिपोर्टों में कहा गया है कि हादसा सुबह करीब 10:20 बजे (स्थानीय समयानुसार) नेउचटेल की पहाड़ियों के बीच स्थित जंगल में हुआ है। स्थानीय पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि फ्रेंको-स्विस सीमा के पास पोंट्स-डी-मार्टेल में एक विमान हादसा हुआ है।