x

जम्मू-कश्मीर में पहली बार मिला परफ्यूम आईईडी, टीचर से आतंकी बने शख्स ने किए थे धमाके

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Zee News

जम्मू-कश्मीर के नरवाल में 21 जनवरी को हुए दो बम धमाकों में 9 लोग घायल हुए थे। अब डीजीपी दिलबाग सिंह ने दावा किया कि उन धमाकों में परफ्यूम आईईडी का इस्तेमाल हुआ था। इस तरह का आईईडी पहली बार मिला। यह परफ्यूम की बोतल जैसा होता है। अगर कोई इसे दबाने या खोलने की कोशिश करेगा तो धमाका होगा। बता दें, आतंकी आरिफ एक सरकारी स्कूल में टीचर है।