हुबेई में बाहर निकलने की इजाजत, दुनियाभर में 2.5 करोड़ नौकरियों पर संकट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
चीन का वुहान 23 जनवरी से बंद है, यहां केवल सुपरमार्केट और दवाईघर ही खुले हैं। अब हुबेई में लोगों को घर से बाहर निकलने की इजाजत मिली। दूसरी ओर स्पेन में लॉकडाउन के बीच खुले में खेल रहे 5 युवाओं पर जुर्माना लगा। 8 मार्च से बंद इटली में बंद की समय-सीमा बढ़ेगी। इस बीच यूएन ने चेताया- कोरोना के चलते दुनियाभर में 2.5 करोड़ नौकरियों पर संकट है।
