तकनीकी खराबी की वजह से क्रैश हुआ PIA का प्लेन, क्रू समेत 107 लोगो की मौत
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
PIA का एक पैसेंजर प्लेन एयरबस ए320 कराची के पास क्रैश हो गया। यह प्लेन लाहौर से कराची आ रहा था। प्लेन में आई तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ। प्लेन में क्रू मेंबर्स समेत 107 लोगो की मौत। प्लेन कराची एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर जिन्ना गार्डन इलाके की मॉडल कॉलोनी में क्रैश हुआ। क्रैश होते ही प्लेन में आग लग गई और कई घर इसकी चपेट में आ गए।