पाक में पायलटो ने विमान उड़ाने से किया मना, लापरवाही का लगाया आरोप
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
पाकिस्तान में तीन पायलटों ने PIA के तीन विमान उड़ान से मना कर दिया। ये तीनों विमान इस्लामाबाद से गिलगित और स्कार्दू जाने वाले थीं। पायलटों ने पाकिस्तान एयरलाइन पायलट एसोसिएशन पर कोरोना वायरस मानक संचालन प्रक्रियाओं की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'जिसके कारण दो पायलट और एक केबिन क्रू के सदस्य को कोरोना हो गया है। उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसकी वजह से उनकी हड़ताल जारी है।