मलेशिया में 47 साल बाद सामने आई विमान हादसे की फाइल, कई नेताओं की हुई थी मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Salon
मलेशिया में 47 साल बाद 1976 के विमान हादसे की फाइल सामने आई। जिसके मुताबिक, विमान के ओवरलोड होने और ठीक से नहीं भरने के कारण दुर्घटना हुई थी। इससे विमान का संतुलन हवा में बिगड़ा और दुर्घटना में सबा राज्य के मुख्यमंत्री तुन फुआद स्टीफेंस और अन्य मंत्रियों की मौत हो गई। दरअसल, मृतकों के परिजन लंबे समय से इस फाइल को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे।
