पुलिस ने 48 घंटे में लिया कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या का बदला
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The print
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या करने वाले आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने 48 घंटे के अंदर मार गिराया है। मारे गए आतंकवादी की पहचान अकीब मुस्ताक भट के रूप में हुई है। अकीब मुस्ताक भट आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन और द रेजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ के लिए काम कर रहा था। पडगामपोरा में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबालों ने एक और आतंकी को मार गिराया।