सीमेंट मिक्सर में छुपकर महाराष्ट्र से UP जा रहे 18 मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
इंदौर में सीमेंट-कंक्रीट मिक्सर टैंक के अंदर बेठकर अपने गृहराज्य जाते 18 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। ये मजदूर महाराष्ट्र से सीमेंट-कंक्रीट मिक्सर टैंक में भरकर लखनऊ जा रहे थे। इंदौर के पंथ पिपलई थाना सांवेर के पास चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान जब इस टैंक को चेक किया गया तो इसमें बड़ी तादाद में लोग बैठे मिले। मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।