कर्नाटक की परप्पना अग्रहरा जेल और बेंगलुरु वेस्ट डिवीजन में छापेमारी, हिरासत में 76 लोग
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Dainik Jagran
कर्नाटक में परप्पना अग्रहरा जेल और बेंगलुरु वेस्ट डिवीजन में सिटी क्राइम ब्रांच की छापेमारी में जेल से जहां मोबाइल फोन और गांजा समेत अन्य चीजें बरामद हुईं। वहीं बेंगलुरु वेस्ट डिवीजन में 105 घरों पर छापेमारी के दौरान 76 लोगों को हिरासत में लिया गया। डॉग स्क्वायड के साथ सुबह पांच बजे छापेमारी की गई। इस दौरान मोबाइल फोन, गांजा, चाकू, सिगरेट, मेमोरी कार्ड, सिम कार्ड जब्त किए गए।
