छतरपुर कोतवाली में पथराव के 30 आरोपियों का पुलिस ने निकाला बाजार में जुलूस
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कोतवाली पर पथराव करने के आरोपियों का पुलिस ने बीच बाजार में जुलूस निकाला और उनसे "अपराध करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है" के नारे लगवाए। पुलिस ने 21 अगस्त की घटना को लेकर अब तक 46 लोगों के खिलाफ नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस ने अभी जिन 30 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनको कोतवाली से कोर्ट तक पैदल जुलूस की शक्ल में ले जाया गया।