Corona को हराने के लिए पोप ने दुनियाभर में प्रार्थना करने की मांग की
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
कोरोना वायरस को हराने के लिए पोप फ्रांसिस ने दुनियाभर में प्रार्थना की मांग की है। साथ ही उन्होंने शहर और दुनिया तक अपनी उर्बी एट ओरबी ब्लेसिंग देने की बात कही। यह ब्लेसिंग वह नॉर्मलली क्रिसमस और ईस्टर पर देते हैं। पोप फ्रांसिस ने यह अप्रत्याशित घोषणा अपने साप्ताहिक ऐंजलस मैसेज में की जिसे सेंट पीटर्स स्क्वायर के अंदर से इंटरनेट-टेलीविजन के जरिये प्रसारित किया जा रहा है।