बांदीपोरा में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल चार लोगों पर पीएसए
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Thekashmirwalla
बांदीपोरा पुलिस ने राष्ट्र-विरोधी व असामाजिक गतिविधियों में लगातार शामिल रहने वाले चार लोगों पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया। इन्हें जम्मू के केंद्रीय कारागार कोट भलवाल में रखा गया है। आतंकी मददगार के रूप में आरोपी इलाके में सक्रिय आतंकियों की मदद कर रहे थे। उन्हें परिवहन,आवास, खाने के अलावा हथियार भी उपलब्ध करवा रहे थे। इसके अलावा स्थानीय युवाओं को बरगलाकर आतंकी बनाने में भी सक्रिय थे।
