राजा भैया के पिता संभालेंगे मुकदमों की कमान, राखी सिंह ने त्यागा इच्छा मृत्यु का विचार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Livelaw
ज्ञानवापी केस की वादिनी राखी सिंह ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु मांगी थी। हालांकि, दिल्ली में भदरी राजपरिवार के उदय प्रताप सिंह से मिलने के बाद राखी ने फैसला बदला। उनके चाचा और विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन ने बताया कि ज्ञानवापी से जुड़े मुकदमों की कमान अब वह खुद संभालेंगे। अन्य राजपरिवार भी इस मसले पर एकजुटता के साथ राखी सिंह के साथ खड़े रहेंगे।