'रक्तांचल 2' अभिनेता करण पटेल की 'डर्रान छू' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
बॉलीवुड अभिनेता करण पटेल को पिछली बार वेब सीरीज 'रक्तांचल 2' में देखा गया था, जो OTT प्लेटफॉर्म MX प्लेयर पर उपलब्ध है। अब शुक्रवार (15 सितंबर) को करण ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'डर्रान छू' रखा गया है। इसमें आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 'डर्रान छू' का निर्देशन भारत रतन द्वारा किया जा रहा है तो वहीं मीनू पटेल और अंकिता द्वारा इसके निर्माता हैं।