वायरल इंफेक्शन पर 28 से अधिक आईसीएमआर केंद्रों पर होगा शोध
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: economic times
वायरल इंफेक्शन की रोकथाम के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में एक साथ चिकित्सा अध्ययन शुरू होंगे। नई दिल्ली स्थित आईसीएमआर की टास्क फोर्स से मंजूरी मिलने के बाद पुणे स्थित एनआईवी को नोडल केंद्र घोषित किया गया। बता दें, देश भर में फैले आईसीएमआर के करीब 28 संस्थान मिलकर वायरल इंफेक्शन पर अध्ययन को पूरा करेंगे, जिसमें वायरल इंफेक्शन की रोकथाम को लेकर नई तकनीकों पर काम किया जाएगा।
