अफगानिस्तान में सड़क हादसा, 17 लोगों की मौत, 7 घायल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
अफगानिस्तान के टखर में सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हुई और 7 लोग घायल हुए। अंजीर क्षेत्र में सोने की खदान की तरफ जाते वक्त बस पलटी। अफगानिस्तान के खामा प्रेस के मुताबिक, हादसे में मरने वाले लोग सोने की खदान में काम करते थे। घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। चाह अब जिले के गवर्नर मुल्लाह जमानुद्दीन ने हादसे की जानकारी दी।
