भुवनेश्वर में खुला अनोखा रेस्टोरेंट, रोबोट परोसेंगे खाना
Prajjval Tripathi
News Editor
Image Credit: Shortpedia
ओडिशा के भुवनेश्वर में एक अनोखा रोबोट रेस्टोरेंट खुला है जहाँ अब इंसानों की जगह रोबोट खाना परोसेंगे। रोबोशेफ नाम के इस रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया की इन दोनों रोबोट का नाम 'चंपा' और 'चमेली' रखा गया है तथा यह पूर्णतः भारत में निर्मित रोबोट हैं। विदेशों की तर्ज पर खोला गया यह पूर्वी भारत का पहला रोबोट थीम का रेस्टोरेंट है। ये रोबोट कई भाषा बोल सकते हैं जिसमे उड़िया भी शामिल है।
