रूस ने दनिप्रो के सैन्य ठिकाने पर किया हमला, 12 लोग मारे गए, 30 घायल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: cyber tech news
बीते दिन रूस ने यूक्रेनी शहर दनिप्रो के एक सैन्य ठिकाने पर जबरदस्त हमला किया। जिसमें करीब 12 लोग मारे गए और 30 लोग घायल हुए। बता दें इस्कंदर मिसाइल से एक नेशनल गार्ड ट्रेनिंग सेंटर पर ये हमला किया गया था। जंग की शुरूआत से अब तक दनिप्रो रूसी हमलों से बचा हुआ था। लोग यहां आकर शरण ले रहे थे। लेकिन अब दनिप्रो पर भी हमला हुआ है।