कोरोना से लड़ाई में रूसी कंपनी ने PM CARES फंड में दान किये 2 मिलियन डॉलर
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
कोरोना महामारी के बीच रूसी सरकार की मुख्य रक्षा निर्यात संस्था रोसोबोरोनेक्सपोर्ट ने COVID-19 संकट से निपटने के लिए PM CARES फंड में 2 मिलियन डॉलर दान किए हैं। वही कंपनी सूत्रों ने कहा, 'भारत परंपरागत रूप से रोसोबोरोनएक्सपोर्ट का प्रमुख साझेदार रहा है। अब इस मुश्किल घड़ी में कंपनी मानवीय उद्देश्य के लिए उसकी मदद कर रही है।' पीएम केयर फंड में योगदान देने वाली रोसोबोरोनेक्सपोर्ट पहली विदेशी कंपनी है।