नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे संत धर्मपुरम आदिनम
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: ANI
नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह 28 मई को होना है। इस उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए थिरुवदुथुराई आदिनम आज दोपहर को दिल्ली पहुंच गए। इस समारोह में धर्मपुरम आदिनम के संत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खास उपहार देंगे। इस उद्घाटन का साक्षी बनने के लिए आदिनम दिल्ली पहुंच गए। दरअसल, धर्मपुरम आदिनम के संत ही उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी को पवित्र राजदंड सेंगोल सौंपेंगे।
