सैन फ्रांसिस्को पर पड़ी छंटनी की मार, 2009 के भाव पर पहुंची संपत्तियों की कीमत
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
बीते कुछ महीनों में अधिकतर टेक कंपनियों ने छंटनी की और हजारों लोग नौकरी से निकाल दिए गए। कई कंपनियां तो दोबारा और तीसरी बार छंटनी के इरादे में हैं। ऐसे में नौकरी से निकाले गए लोगों ने इलाके को खाली कर दिया।इस पर टेक जगत के दिग्गज नाम और इंटरनेट स्टार चिंता जाहिर कर रहे हैं कि सैन फ्रांसिस्को के डाउनटाउन का रियल एस्टेट बाजार हिल गया है। एलन मस्क ने इसे दुखद बताया है