राष्ट्रपति मैक्रों को चंदन का सितार, फर्स्ट लेडी को सिल्क की साड़ी, फ्रांस में पीएम मोदी ने दिए कई खास गिफ्ट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए लूव्र म्यूजियम में डिनर होस्ट किया। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों को तोहफे में चंदन की लकड़ी से बना सितार गिफ्ट किया। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों की पत्नी ब्रिजेट मैक्रों को सैंडलवुड बॉक्स में पोचमपल्ली इकत उपहार में दिया। ये तेलंगाना की पारंपरिक साड़ी है, जिस पर डाई करके पागाडु बंधु शैली में जिओमेट्रिकल पैटर्न बना होता है।