सऊदी अरब ने सिलेबस से इजराइल विरोधी बातें हटाईं
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Tv9Hindi
सऊदी अरब और इजराइल के बीच बैकडोर डिप्लोमैसी कामयाब होती नजर आ रही है। सऊदी अरब के स्कूल और कॉलेजों के सिलेबस में अब इजराइल या यहूदी विरोधी बातें नहीं की जाएंगी। सऊदी क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के आदेश पर यह फैसला अमल में लाया गया है। हालांकि, सऊदी और इजराइल की सरकारें इस मसले पर ऑफिशियली कुछ भी बोलने से अभी तक परहेज कर रही हैं।