x

वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में तीन ब्लैकहोल के विलय का लगाया पता

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

भारतीय खगोलविदों ने निकटवर्ती ब्रह्मांड में तीन विशाल ब्लैकहोल के विलय की दुर्लभ घटना का पता लगाया, जिससे एक्टिव गैलेक्टिक न्यूक्लियस बनते हैं। घटना नई खोजी गई एक आकाशगंगा के केंद्र में हैं। खगोलविद ‘एनजीसी 7733’ और ‘एनजीसी 7734’ की जोड़ी की परस्पर अंतक्रिया का अध्ययन कर रहे थे। इस दौरान एनजीसी 7734 के केंद्र से असामान्य उत्सर्जन और एनजीसी 7733 की उत्तरी भुजा से एक बड़े चमकीले झुरमुट का पता लगा।