x

साल 2020 और 2021 की सर्दियों के दौरान प्रदूषण का औसत स्तर पिछले साल से ज्यादा, सीएसई ने किया खुलासा

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

हालिया सीएसई ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में साल 2020 और 2021 की सर्दियों के दौरान प्रदूषण का औसर स्तर पिछले साल से ज्यादा था लेकिन स्मॉग की अवधि और तीव्रता कम थी। विश्लेषण में कहा गया कि इस बार सर्दियों के मौसम में 23 दिन ऐसे थे जब शहर में पीएम 2.5 कणों की मात्रा ‘गंभीर’ एक्यूआई श्रेणी में दर्ज की गई। यही मात्रा, 2018-19 के दौरान 33 दिनों में और 2019-20 के बीच 25 दिनों में आंकी गई थी।