पुलवामा हमला दोहराना चाहते थे आतंकी, सुरक्षाबलों ने 20 किलो IED किया बरामद
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक कार से 20 किलो IED बरामद किया। कार के अंदर ड्रम में एक्सप्लोसिव रखा था। कार का पता चलने के बाद सुरक्षा बलों ने आसपास का इलाका खाली कराया। इसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वाड ने कार को उड़ा दिया। जानकारी के मुताबिक Jais-e-Mohammed के आतंकी पुलवामा जैसे आतंकी हमले की दोबारा साजिश रच रहे थे। कार का ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ।