सुरक्षा बलों ने कुछ ही घंटे में 21 स्कूली बच्चों को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: stock adobe
पश्चिमी अफ्रीकन देश नाइजीरिया में अपहरण किए 21 स्कूली बच्चों को पुलिस ने हथियारबंद समूह के चंगुल से मुक्त कराया। उनका अपहरण तब हुआ, जब सभी शिक्षक के साथ कटसीना राज्य के बकुरा क्षेत्र में स्थित इस्लामिक स्कूल जा रहे थे। वरिष्ठ अधिकारी एडवर्ड गैबकेट ने कहा कि घटना के बारे में जानकारी मिलते ही नाइजीरिया वायुसेना ने जामफ्रा राज्य में मौजूद हथियारबंद समूहों के कैंप पर हवाई हमले किए।
