सीरिया में ड्रोन हमले में अलकायदा के वरिष्ठ नेता की मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Reuters
पेंटागन ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी सीरिया में एक ड्रोन हमले ने एक वाहन को टक्कर मारी, जिसमें वरिष्ठ अलकायदा नेता की मौत हुई। सीरिया का उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र काफी हद तक विद्रोहियों के नियंत्रण में है। हवाई हमला इदलिब के पास हुआ। नागरिकों के हताहत होने के कोई प्रारंभिक संकेत नहीं हैं। इदलिब का बड़ा हिस्सा सीरियाई सशस्त्र विपक्ष के हाथों में है, जिसमें हयात तहरीर अल-शाम सहित कट्टरपंथी समूहों का वर्चस्व है।
