कनाडा में सिख छात्र के साथ मारपीट, आरोपियों ने पेपर स्प्रे छिड़का; इस साल दूसरी घटना
Shortpedia
Content Team
Image Credit: earlypostdaily
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एक सिख छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। 17 वर्षीय सिख छात्र के साथ बस में झगड़े के बाद आरोपियों ने उसे जमकर पीटा। कनाडाई पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। CTV न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना सोमवार को केलोना में रटलैंड रोड साउथ और रॉबसन रोड ईस्ट के चौराहे पर हुई। स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस मामले में RCMP ने जांच शुरू कर दी है।