दाढ़ी और पगड़ी वाले सिखों को मरीन में जाने की मिली इजाजत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: funeral partners
अमेरिकी अदालत ने नौसैनिकों को आदेश दिया कि वे सिखों को दाढ़ी रखने और पगड़ी पहनने दें। क्योंकि अमेरिकी सेना, नौसेना, वायु सेना और तटरक्षक बल, सभी पहले से ही सिख धर्म की धार्मिक मान्यताओं को समायोजित करते हैं। दक्षिण एशिया में 5 शताब्दियों पहले विकसित हुए सिखिज्म में पुरुषों को बाल काटने या दाढ़ी ट्रिम करने से मना करता है और सिर पर पगड़ी बांधने पर जोर देता है।
