इराक के पश्चिमी प्रांत में एक हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के 6 आतंकी ढेर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: stock adobe
इराक के पश्चिमी प्रांत अनबर में हुए एक हवाई हमले के दौरान छह आतंकी मारे गए। ये सभी इस्लामिक स्टेट समूह के थे। बता दें हवाई हमला इराक के युद्धक विमान द्वारा अंजाम दिया गया था। यह जानकारी इराकी सेना ने सोमवार को दी। अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के टोही विमान ने अनबर प्रांत में एक रेगिस्तानी इलाके में आतंकी ठिकाने को खोज निकाला और इराकी युद्धक विमानों से हवाई हमला किया।
