अब तक 863 इमारतों में आईं दरारें, इनमें से 21 प्रतिशत असुरक्षित श्रेणी में
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में जमीन धंसने के कारण अब तक 863 इमारतों में दरारें पड़ चुकी हैं और इनमें से करीब 21 प्रतिशत इमारतों (181 इमारतों) को असुरक्षित श्रेणी में रखा गया है। बतौर रिपोर्ट्स, उत्तराखंड में हाल ही में हुई भारी बर्फबारी के बाद कई इमारतों में पड़ी दरारें चौड़ी हो गई हैं। गौरतलब है कि जोशीमठ में असुरक्षित घरों और होटलों समेत अन्य इमारतों को गिराने का काम चल रहा है।