तेज हवा के चलते टली स्पेसएक्स की पृथ्वी पर वापसी, कैप्सूल का शौचालय टूटा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: clean bowled
स्पेसएक्स की पृथ्वी पर वापसी तेज हवा के चलते टली। आज सुबह स्पेसएक्स का कैप्सूल मैक्सिको की खाड़ी में गिरता, लेकिन सुरक्षा कारणों से स्पेसक्स ने छह महीने के बाद पृथ्वी पर लौटने वाले इस दल का यात्रा कार्यक्रम आज दोपहर तक स्थगित कर दिया। अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे रॉकेट का टॉयलेट टूट गया था। इस कारण धरती पर लौटते समय इन अंतरिक्ष यात्रियों को डायपर पहनना पड़ेगा।
