ऊधमपुर में लश्कर-ए-तैयबा के इशारे पर किया था स्टिकी बम आईईडी धमाका, 3 आतंकी गिरफ्तार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Amar Ujala
ऊधमपुर के सलाथिया चौक पर कोर्ट कांप्लेक्स के बाहर नौ मार्च को हुए स्टिकी बम आईईडी धमाके के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया। धमाका लश्कर-ए-तैयबा के हैंडलर के इशारे पर किया गया था। रामबन, डोडा व भद्रवाह से गिरफ्तार इन आतंकियों ने पूछताछ में धमाके में शामिल होने की बात कबूल की। इनकी निशानदेही पर एक अन्य स्टिकी बम बरामद किया गया है।
