आईएनएस अरिहंत से सबमरीन लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: swarajya mag
परमाणु क्षमता से लैस पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत से सबमरीन लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। परीक्षण बंगाल की खाड़ी से लेकर तय सीमा तक हुआ। मिसाइल ने सभी पैरामीटर को पूरा करते हुए लक्ष्य पर सटीक निशाना साधा। यह टेस्ट क्रू की योग्यता साबित करता है। आईएनएस अरिहंत 83 एमडब्ल्यू के लाइट वॉटर की मदद से आगे बढ़ता है। इसका भीतरी हिस्सा रूस की मदद से बना है।