इंदौर से संदिग्ध आतंकी सरफराज मेमन गिरफ्तार, चीन-पाक में ली थी ट्रेनिंग
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The rahnuma
इंदौर से सरफराज मेमन को पकड़ा गया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह विदेशों से ट्रेनिंग लेकर आया है। इसके साथ एनआइए ने देश में बड़े हमले का अलर्ट भी जारी किया था। पुलिस को अभी उसकी बहुत सारी बातों पर संदेह है। उसके पासपोर्ट में 15 बार चीन और हांगकांग जाने की एंट्री है। मेमन का कहना है कि वह बिजनेस के सिलसिले में वहां जाता था।
