शरिया कानून लागू कर रहा तालिबान, महिलाओं पर हो रहे जुल्म
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: fox news
तालिबान अफगानिस्तान में कब्जे वाली जगहों में शरिया कानून लागू कर रहा है। जिसमें छोटे से छोटे अपराधों पर मौत की सजा, महिलाओं को पुरुषों के बिना घरों से बाहर जाने से मना, पुरुषों को दाढ़ी बढ़ाने के लिए मजबूर करना, महिलाओं को टैक्सी की सवारी करने की मना, हमेशा बुर्के पहनना, महिलाओं को 'जिहाद अल-निकाह' के लिए कर रहा मजबूर करना, संगीत या ऑडियो-विजुअल मनोरंजन के उत्पादन और वितरण पर प्रतिबंध लगाना शामिल है।
