तालिबान ने पंजशीर में युवक को सड़क पर भूना, आईडी कार्ड दिखाता रह गया साथी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Dainik Bhaskar
तालिबान के लड़ाकों ने पंजशीर में एक युवक को दिनदहाड़े गोलियों से भूना। तालिबान के मुताबिक, युवक पंजशीर के नॉर्दर्न अलायंस की सेना में शामिल था। हालांकि, मृतक का दूसरा साथी तालिबानियों को उसका आईडी कार्ड दिखाता रह गया, लेकिन उन्होंने उसे मार डाला। इससे पहले तालिबानियों ने पंजशीर पर कब्जे का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि अहमद मसूद और अमरुल्लाह सालेह पंजशीर छोड़ कर भाग गए हैं।
