x

अनस हक्कानी ने सोमनाथ मंदिर पर हमला करने वाले महमूद गजनवी की तारीफ की

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Press wire18

तालिबान नेता अनस हक्कानी ने मंगलवार को महमूद गजनवी की कब्र का दौरा किया, जिसने 17वीं शताब्दी में गुजरात के सोमनाथ मंदिर पर कई बार हमला किया था। कुख्यात 'हक्कानी नेटवर्क' के तालिबान के नए आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के छोटे भाई हक्कानी ने गजनवी को "एक प्रसिद्ध मुस्लिम योद्धा" कहकर महिमामंडित किया। वो ग़ज़नवी के तुर्क वंश का पहला स्वतंत्र शासक था, जिसने 998 से 1030 ईस्वी तक शासन किया था।