तालिबान बोला- कुछ जगह औरतों का बेपर्दा होना पाप
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: News18
अफगानिस्तान में औरतों पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। अब तालिबान के मंत्री मौलवी मोहम्मद सादिक आकिफ ने कहा है कि पब्लिक में औरतों का चेहरा दिखने से उनकी अहमियत कम होती है। उन्होंने कहा- अगर औरतों के चेहरे सार्वजनिक जगहों पर दिखते हैं तो इससे पाप होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चाबाजी और शराब के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई है।