तालिबान ने उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान के कुंदुज़ प्रांत पर क़ब्ज़ा किया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Aaj Tak
तालिबान ने पिछले तीन दिनों में अफगानिस्तान की तीसरी प्रांतीय राजधानी कुंडुज पर क़ब्ज़ा कर लिया। आतंकवादी समूह ने रविवार को बताया कि उसने उत्तर पूर्व अफगानिस्तान के कुंडुज शहर की कुछ अहम सरकारी इमारतों पर क़ब्ज़ा किया। अफगानी सुरक्षाबलों के एक प्रवक्ता ने कहा इस समय कुंडुज में भीषण जंग चल रही है। अब सिर्फ हवाई अड्डों और अपने अड्डों पर ही सरकारी बलों का नियंत्रण रह गया है।
