स्कूल में चाकू मारकर शिक्षक की हत्या, हमलावर ने लगाया 'अल्लाह हू अकबर' का नारा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
फ्रांस में अरास शहर के गैम्बेटा हाई स्कूल में शुक्रवार सुबह एक शिक्षक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। द लोकल फ्रांस की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर 20 वर्षीय युवक है, जो पूर्व छात्र है। वह कई चाकुओं के साथ स्कूल आया था। मृतक फ्रेंच भाषा के शिक्षक थे। हमले में एक खेल शिक्षक और एक कर्मचारी घायल भी हुए हैं। देश के आंतरिक मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने बताया कि अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।