दिल्ली पुलिस का खुलासा: आफताब करता था मारपीट, लेकिन श्रद्धा ने कभी डॉक्टरों को नहीं बताई ये बात
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
मुंबई से लौटी दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया कि आफताब पूनावाला श्रद्धा के साथ मारपीट करता था। उसके मन में इतना खौफ पैदा हो गया कि जब श्रद्धा को चोट लगती तो वह डॉक्टर से गिरने के कारण चोट लगने की बात कहती थी। श्रद्धा ने मुंबई के 3 अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन कभी-भी डाॅक्टर को मारपीट की बात नहीं बताई। इसलिए कभी-भी अस्पताल ने उसकी एमएलसी नहीं बनवाई।
