घाटी में आतंकियों ने टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की हत्या की, फायरिंग में भतीजा भी घायल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the indian nation
जम्मू-कश्मीर के चादूरा के हिशरू इलाके में आतंकियों ने टीवी कलाकार अमरीन भट की गोली मारकर हत्या की। उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ा। फायरिंग में अमरीन का 10 साल का भतीजा भी घायल हुआ। जब एक्ट्रेस घर के बाहर भतीजे के साथ खड़ी थीं। तभी हमलावरों ने उन पर फायरिंग की। इसमें उनकी मौत हुई, जबकि उनके भतीजे के हाथ में गोली लगी। भतीजे की हालत खतरे से बाहर है।
