चीन से सटे समदो बॉर्डर पर सेना को 24 घंटे मिलने लगा पेयजल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Amar Ujala
सेना की मदद से चीन से सटे समदो बॉर्डर के पास हिमाचल प्रदेश में समुद्रतल से लगभग 14,000 फीट की ऊंचाई पर 7 किलोमीटर लंबी पेयजल पाइपलाइन बिछाकर जलशक्ति विभाग ने कीर्तिमान स्थापित किया। पारछू नाले के ऊपर तार स्पैन की मदद से 12,000 फीट की ऊंचाई पर 700 मीटर लंबी पाइपलाइन लॉन्च कर परियोजना को अंजाम दिया गया। इससे पहले सर्दियों में बार-बार पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से जवानों को पेयजल की समस्या रहती थी।