आज से लंदन में शुरू होगी आरोपी Nirav Modi की भारत प्रत्यर्पण की सुनवाई
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
भगोड़े नीरव मोदी के खिलाफ अब शिकंजा कसना शुरू हो गया है।13,000 करोड़ रुपये के PNB घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की भारत प्रत्यर्पण की सुनवाई आज से लंदन में शुरू होगी। ये सुनवाई 5 दिन तक चलेगी। इस बार सुनवाई में ED और CBI के अधिकारी LockDown की वजह से नहीं जा पायेंगे। बता दें नीरव मोदी घोटाले के बाद फरवरी 2018 में भारत से फरार हो गया था।